A Chat With Mr. Vasant Chauhan Motivational Speaker & Writer

Dear Friends, आज HamariSafalta.Com के साथ हम आपसे मिलनवाना चाहेँगे,
India के जाने- माने सबसे Youngest motivational speaker और Writer, Mr.
Vasant Chauhan
जी से।
आईये इन महान हस्ती से रूबरू होते हैँ, और जानते हैँ उनकी खुद की मुँहजबानी…

Mr. Vasant Chauhan

हमारी सफलता(HSC)- Mr. Vasant Sir HamariSafalta.Com (HSC) के Readers को अपनेँ बारे मेँ कुछ बताईये।

Vasant Ji:- सबसे पहले HamariSafalta.Com के सब Readers को Hi….
Myself
Vasant Chauhan, A motivational Video Blogger & Writer. I also
worked in Bollywood as a consultant as well.. पर बाद मेँ मैनेँ decide
किया कि पुरी Life मैँ अब लोगोँ के लिये अपनी Styles से Videos बनाता
रहुँगा और उनकी Problem solve करूँगा तो दिल से जो भी निकलता है मैँ अपने
Videos के Through निकाल देता हूँ।

हमारी सफलता (HSC):- आपका इस फील्ड मेँ कैसे आना हुआ??

Vasant Ji:-
मैनेँ Past मेँ Bollywood मेँ as a Writer काम किया, पर फिर अन्दर से
अच्छा Feel कभी नहीँ होता था, Star से मिलना, Party करना सब होता था.. पर
ये सब सिर्फ एक चमक थी, “परदे के सामनेँ Star नहीँ बनना मुझे, मुझे लोगोँ
के दिल का Star बनना है” ये Thought दिमाग और दिल पर लेकर मैनेँ अपनी यह
Successful Channel Start की।
और अभी के जमानेँ मेँ ऐसे बहुत लोग हैँ जो
इस फील्ड के नाम से लोगोँ को लुट रहे हैँ, उन सबकी बैण्ड बजाने मुझे भगवान
नेँ इस फील्ड मेँ डाला।

हमारी सफलता (HSC):- आज Successful न बननेँ के
पीछे सबसे बड़ा Reason लोग Negative thoughts को मानते हैँ। आप हमारे
Readers को बतायेँ कि Negative thoughts से कैसे छुटकारा पाया जाये।

Vasant Ji::-
Negative thoughts को Seriously कभी मत लो, सब ले लेते हैँ इसलिये गिर
जाते हैँ… और Successful नहीँ हो पाते, Mind, Body  और Soul को इतना
Protect कर दो कि ये Negative thoughts अंदर ही न आ पाये। जो हो गया है वो
हम Change नहीँ कर सकते पर हो जाने के बाद अब कैसे उसके साथ Deal करनी है
वो हमारे हाथ मेँ है। इसलिये अपने Body के अंदर जैसा अच्छा खाते हैँ, वैसे
ही अच्छे Thoughts डालो..।।

हमारी सफलता (HSC):- आपकी नजर मेँ वो कौन सी Power है जो किसी इंसान को Super Successful बनाती है।

Vasant Ji::-
Super successful बननेँ के लिये सिर्फ और सिर्फ एक चीज पे ध्यान देँगे तो
मिल जायेगी.. “Consistency” अगर लगे रहे, अपनेँ Goal, सपनेँ, Passion के
पीछे  और जब तक न मिले हमेँ हार नहीँ माननी।
Consistency ही आपको Super Successful बना सकती है।

हमारी
सफलता(HSC):- आप इतनेँ बड़े Motivational speaker हैँ, आपकी राय मेँ हम
अपनेँ अंदर की आग आग को कैसे बरकरार रखेँ, खुद को मोटिवेट कैसे रखा जाये।

Vasant Ji::-
आपके अंदर की आग को बरकरार रखनेँ के लिये आपको अपनेँ आस-पास के
Environment को हमेशा Healthy और Positive रखना पड़ेगा। जब भी लगे कि आप
Down feel कर रहे हो तो मेरे Videos देख लो, या कोई फाड़ु सा गाना सुन लो..।
कुछ भी जिससे आप Excited हो जाओ वो कर लो और हमेशा अपनेँ Pics stage मेँ रखो।

हमारी
सफलता (HSC):- आपनेँ  Youtube पर Goal  से Related एक बेहतरीन Speech दी है,
हम अपनेँ गोल्स कैसे Achieve करेँ, कोई Formula जो आप HSC के साथ Share
करना चाहेँगे।

Vasant Ji::- Goal के रंग मेँ पुरे के पुरे रंग जाईये।
सुबह- शाम सिर्फ Goal ही दिखना चाहिये। बेड़ियाँ जैसे बन जाओ… अगर ये
Attitude हो गया तो ही Goal achive कर पाओगे वरना नहीँ होगा कुछ भी…।

हमारी सफलता (HSC):- असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है, इसके बारे मेँ आप क्या कहना चाहेँगे।

Vasant Ji::-
एकदम Correct बात है, असफलता= Waiting station, जब Goal achive कर रहे हो
और कुछ गड़बड़ हो जाये तो थोड़ा रूकना पड़ता है… वो है असफलता Try किया.. हो
गया Well & good, अगर नहीँ हुआ तो पता चलेगा कि अब Next time क्या नहीँ
करना हमको.. तो I am damn agree with this statement..

हमारी सफलता (HSC):-
आपकी राय मेँ सफलता क्या है? और आप Success को कैसे Define करते हैँ!

Vasant Ji::- According to me Success means जब आपके अंदर का Soul happy रहे, आप हमेशा
खुश रहो, आप को अंदर से ऐसा Feel हो कि यार  Life का सब Tension गया अब..
वही दिन आप सक्सेफुल होँगे।

हमारी सफलता (HSC):- आपके अनुसार वो कौन-सी 5 चीजेँ हैँ जो इंसान को Unsuccessful असफल बनाती हैँ, जिनसे दुरी बनाना ही बेहतर है।

Vasant Ji::- डर, आलस, कपट, आशा मत रखिये किसी से भी, और Failure mindset..

हमारी
सफलता(HSC):- HamariSafalta.Com (HSC) के Readers को आप क्या Massage देना
चाहेँगे, साथ ही Readers को कुछ बतायेँ कि आपको “हमारी सफलता” का यह साईट
कैसा लगा…@

Vasant Ji::-  आपकी ये HamariSafalta.Com  एक बेहतरीन साइट है मुझे Visit करके काफी अच्छा लगा आप ये नेक  काम हमेशा  करते रहिये हम आपके साथ हैं।  आपके रीडर्स को यह Massage  देना चाहूंगा कि “एकदम बिंदास होकर लाइफ को जीना और हमेशा दिल की सुनना, लाइफ एक बार मिली  है खुल कर जी लो, और हमेशा खुश रहो और सबको खुश रखो और   मेरे Videos देखते रहियेगा…।  चलिये चलता हूँ, ध्यान रखियेगा।”

Vasant Chauhan
(Motivational Video Blogger)

Channel – http://www.youtube.com/Vasant4uAll

Click Here For Watch Direct Vasant’s Episodes – http://bit.ly/1bEKKRL

Facebook – https://www.facebook.com/VasantTheOfficial

Twitter – http://www.twitter.com/itsVasant

हमारी
सफलता(HSC):-  आपने  HamariSafalta.Com (HSC)   के लिए अपने कीमती समय दिए इसके लिए बहुत- बहुत धन्यवाद आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें यही हमारी  शुभकामनायें हैं …
Thanks!

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi