शिवाजी- प्रेरक प्रसंग

शिवाजी मुगलों के खिलाफ एक बार छापामार युद्ध लड़ रहे थे, एक रात वो थके हालत में एक बुढ़िया की झोंपडी में पहुँचे और उनसे कुछ खाने-पीने के लिए अनुरोध करने लगे. बुढ़िया ने उनके सामने गरम-गरम भात रख दिया. शिवाजी को उतने समय बहुत भूख लगी थी इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में भात को बीच से खाना शुरू कर दिया और इस कारण उनकी उंगलियां जल गईं.. बुढ़िया शिवाजी को ऐसे खाते हुए देख रही थी और उसने शिवाजी से कहा, “अरे! सिपाही, तेरी शक्ल तो शिवाजी जैसे लगती है और तू भी उन्हीं की तरह मूर्खतापूर्ण कार्य कर रहा है..”

शिवाजी ने हैरानी से उससे पूरी बात स्पष्ट करने के लिए कहा.. बुढ़िया ने कहा, “तुम्हें किनारे-किनारे से थोड़ा-थोड़ा भात कहाँ चाहिए था, और ठंडा भात खाने की बजाय तुमने बीच के गर्म भात में हाथ मारा और अपनी उंगलियां जला दीं.. शिवाजी भी यही मूर्खता बार-बार दोहराता है. वह भी दूर किनारों पर बसे छोटे-छोटे किलों को जीतने की बजाय केन्द्र में स्थित बड़े किलों पर हमला करता है और इसी कारण हार जाता है. उसे सबसे पहले छोटे-छोटे लक्ष्य बनाने चाहिए क्योंकि जब वह इन लक्ष्यों को प्राप्त कर लेगा तो उनकी शक्ति में बढोत्तरी होगी जिस कारण आगे बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के आत्मविश्वास जागेगा.”

शिवाजी को बुढ़िया की तत्काल समझ आ गई और उन्होंने पहले छोटे लक्ष्य बनाएँ और धीरे-धीरे छोटे-छोटे लक्ष्यों के द्वारा उन्होंने अपनी आत्मविश्वास के बल पर बड़ा से बड़ा युद्ध जीता…

मित्रों, किसी भी बड़े मुकाम तक पहुँचने के लिए हमें शुरूआत छोटे-छोटे गोल से करनी होती है और जब हम अपने गोल का लेवल पार करते जाते हैं हमारे अंदर आत्मविश्वास पैदा होते जाते है. यदि हम छोटे लक्ष्यों को चुनौती देते हुए उन्हें एक-एक करके पूरा करते जाएँ तो बड़े लक्ष्यों को हासिल करना बहुत ही आसान हो जायेगा. लेकिन सबसे बड़ी बात कि आपको अपना लक्ष्य स्पष्ट करना होगा, उसे अपनी आँखों के सामने रखना होगा और धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर अपने कदमों को बढ़ाना होगा, तभी आप बड़ा मुकाम हासिल कर पाएंगे.

धन्यवाद!

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi