सफलता का माहौल कैसे तैयार करें Daily Motivation in Hindi

 

सफलता हासिल करना किसी किश्मत की देन नहीं होती, यदि सफलता प्राप्त करनी है तो सबसे पहले आपको सफलता का माहौल तैयार करना होगा… आइये इस पोस्ट में जानते हैं कि किस प्रकार से आप सफलता का माहौल तैयार कर सकते हैं…

  • माहौल के प्रति सचेत बनें.. जिस तरह अच्छा भोजन आपके शरीर को शक्ति प्रदान करता है, उसी तरह अच्छे विचार आपके मस्तिष्क को शक्ति प्रदान करते हैं…
  • अपने माहौल को अपना सहयोगी बनाइए, विरोधी नहीं… दमनकारी शक्तियों, नकारात्मक लोगों, आप-ऐसा-नहीं-कर-सकते कहने वाले लोगों अपना हौसला पस्त न करने दें…
  • छोटी सोच वाले लोगों के चक्कर में कभी भी न फसें… ईर्ष्यालु लोग तो चाहते ही हैं कि आप आगे न बढ़ पायें इसलिए उन्हें कभी भी खुश होने का मौका न दे पायें…
  • जो लोग सफल हो चुके हैं उनसे सलाह लें.. आपका भविष्य महत्वपूर्ण है लेकिन फोकटिया सलाहकारों से संभलकर रहें, हो सके तो उनसे सलाह लेने का जोखिम न लें… क्योंकि अधिकतर यह देखा गया है कि असफल लोग ही फोकटिया सलाहकार होते हैं जो यह चाहते हैं कि आप भी उनकी श्रेणी में शामिल हो जाएँ…
  • अपने माहौल से वैचारिक जहर मतलब गपशप करना, किसी की निंदा करना इन सबसे दूर रहें. लोगों के बारे में बात जरूर करें लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि आप उनके सकारात्मक और उजले पहलुओं पर ही चर्चा कर रहे हों…
  • नए-नए समूहों में आयें जाएँ… हर दिन कुछ नया करने का प्रयास करें.. प्रेरक और नए काम खोजें जहाँ से आप मनोवैज्ञानिक ऊर्जा हासिल कर सकें…
  • अपने हर एक काम में फर्स्ट क्लास रहें, आप दुसरे किसी तरह से काम करने का जोखिम नहीं उठा सकते…
  • जो व्यक्ति आपको यह बोल रहा है कि “आप ये नही कर सकते” वो सीधे-सीधे आपको यह बता रहा है कि आप उसे कर सकते हैं…
  • आपको हमेशा उन चीजों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए जो आपको मजबूत बनाती हैं, आपको इस दुनिया में कमजोर करने के लिए कुछ भी नही है…

 

दोस्तों, सफलता पाने के लिए आप चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें लेकिन यदि आपके पास खुद को सफलता दिलाने वाली माहौल ही नहीं होगी तो मैं आपको सफलता के शिखर तक पहुँचता हुआ देख ही नहीं पाऊंगा…

आपको अपने अन्दर वो माहौल विकसित करना है जो आपको जीरो से हीरो बनाने के लिए कारगर साबित होगी इसलिए हमेशा सही दिशा में सही लोगों के संपर्क के साथ आगे बढ़ते रहें और सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें, आपके द्वारा बनाया गया माहौल आपको सफलता के चरम सीमा तक पहुंचाएगा…

 

धन्यवाद !

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi