इन 8 टिप्स से दें अपने बिजनेस को बढ़ावा

आपका बिजनेस चाहे किसी भी क्षेत्र से जुड़ा हुआ क्यों न हो, आपकी तरफ से उठाये गये कुछ आसान कदम आपके बिजनेस को बढ़ावा देने में कारगर साबित हो सकते हैं… आपकी ओर से अपने फील्ड में की गयी रिसर्च, आपके प्रोडक्ट में लायी गयी थोड़ी-सी बेहतरी और अपने कस्टमर केयर में की गयी थोड़ी-सी मेहनत आपके बिजनेस को एक मजबूत आधार और व्यापक प्रसार देने में अहम भूमिका निभाएगी…

 

अपने बिजनेस को आगे बढाने के बारे में हर व्यक्ति सोचता है, बहुत से लोगों का यह भी सोचना है कि मौजूदा बिजनेस को तभी व्यापक प्रसार दिया जा सकता है, जब उसमें ढेर सारा पैसा लगा दिया जाए… लेकिन यह सच नही है.. कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिन पर खर्च तो ज्यादा नहीं आता लेकिन इन्हें अपनाकर आप अपने मौजूदा बिजनेस को काफी मजबूती और प्रसार दे सकते हैं. इनमें से अधिकतर तरीके ऐसे हैं, जो बिजनेस में, कामकाज के मौजूदा तरीके में सुधार करने से जुड़े हैं… बाकी के कुछ तरीकों में पैसा लगाने की जरूरत पड़ती है लेकिन उस खर्च पर भी समझदारी से नियन्त्रण रखा जा सकता है… इन तरीकों से आपको अपने फील्ड में मौजूद ऐसी संभावनाओं का तो पता चलता ही है, जिनका दोहन आपने अब तक नहीं किया है, साथ ही साथ उन सहयोगियों का भी पता चलता है, जिनके साथ एक मंच पर आने से आपका कस्टमर बेस बढ़ सकता है…

आपकी अच्छी ग्राहक सेवा और समय पर आपूर्ति में ज्यादा खर्च नही आता लेकिन ये दोनों ही आपके ग्राहकों में आपकी लोकप्रियता बढाने में सहायक साबित होते हैं, यदि आप भी अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहते हैं लेकिन इस पर ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते तो यहाँ बताये गये ख़ास टिप्स पर अमल करने की दिशा में कदम बढाइये… ये टिप्स आपके बिजनेस को अच्छी तरह स्थापित करने में और प्रसार करवाने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं…

तो आइये आप भी अपनाकर देखिये ये खास टिप्स और अपने बिजनेस को ऊँचाइयों तक लेकर जाइए

 

  1. गुणवत्ता में सुधार :– अपने बिजनेस को प्रसार देने के लिए जरूरी है कि लोगों को कुछ ऐसा प्रोडक्ट दिया जाए जो उन्हें कोई और न दे रहा हो… इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता में लगातार सुधार करना होगा… उसमें नवीनतम फीचर्स का समावेश करें, जो कि उसे आधुनिक इस्तेमाल के लायक बनाते हों.. यकीन मानिए आपकी मेहनत बेकार नहीं जायेगी… बस आपको अपने कस्टमर्स को समझना होगा कि उन्हें क्या चाहिए!
  2. फील्ड में करें रिसर्च :– अपने बिजनेस को वे ही लोग सही दिशा में प्रसार दे पाते हैं, जो उससे जुडी हुई संभावनाओं के लिए लगातार तलाश करते रहते हैं.. आप जिस भी फील्ड में हैं, उससे जुड़े हुए अवसरों के बारे में रिसर्च करते रहें… क्योंकि इससे न सिर्फ प्रसार के विकल्पों, बल्कि सुधार की गुंजाइश का भी पता चलता रहेगा.. इसी रिसर्च के दम पर आप अपने फील्ड के प्रतियोगियों से आगे निकल सकते हैं…
  3. समय पर आपूर्ती :- बहुत से बिजनेस उत्पाद तो बहुत ही अच्छे बना लेते हैं लेकिन टाइम पर डिलीवरी (आपूर्ती) न होने के कारण ग्राहक उनसे छिटकते जाते हैं और ग्राहक अपनी नाराजगी उनके साथ शेयर करते हैं… इस स्थिति को आने देने से रोकने के लिए टाइम पर आपूर्ती पर जोर दें… निर्धारित या तय समय पर आपूर्ती करने वाले बिजनेस इसे अपनी युएसपी बताकर प्रचारित करते हैं… आप भी ऐसा कर सकते हैं…
  4. ढूंढिए अहम सहयोगी :- बहुत बार अपने बिजनेस को अकेले के दम पर आगे ले जाना संभव नहीं हो पाता .. इस स्थिति में आप अपने लिए अहम सहयोगी की तलाश कर सकते हैं.. यह सहयोगी किसी न किसी तरह आपके बिजनेस ही जुड़ा कोई बिजनेस पर्सन हो सकता है … दोनों का क्लाइंट बेस समान होने पर आप एक-दुसरे के सहयोगी बन सकते हैं और यह काफी मददगार साबित होगा…
  5. नए तरीके से प्रचार :– बिजनेस को प्रसारित करने के लिए उसे सही ढंग से प्रचारित करना भी बहुत ही जरूरी है.. प्रचार के लिए अपनी पारंपरिक तरीकों का ही इस्तेमाल न करते रहें या पारंपरिक तरीकों पर ही निर्भर न रहें, कुछ हटकर सोचें.. प्रचार के लिए नए-नए तरीके खोजने का प्रयास करें.. इससे आपका प्रचार विभिन्न माध्यमों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के बीच तक हो सकेगा… आप अपनी वेबसाइट बनाकर या कोई वेब पेज बनाकर आपके बिजनेस को प्रचारित कर सकते हैं … इससे आप नज़रों में आयेंगे…
  6. खोलें साथी बिजनेस :-  अपने बिजनेस को प्रसार देने के लिए अपने मूल बिजनेस से जुड़ा ही कोई छोटा बिजनेस खोलने पर विचार किया जा सकता है… जैसे आपका कोई कपड़े का दुकान हो तो आप टेलरिंग सर्विस भी दे सकते हैं … इस तरह से एक ही कस्टमर बेस का इस्तेमाल आप दोनों बिजनेस में कर पायेंगे…इससे संभावनाएं बढ़ जाएँगी…
  7. बीच-बीच में स्पेशल ऑफर :- बिजनेस को प्रसारित करना तब आसान होता है जब आपके ग्राहक आपसे नियमित रूप से जुड़े हों… इस नियमित जुडाव के लिए ऐसे ऑफर लेकर आयें जो अगली खरीद को बढ़ावा देते हों… जैसे- आजकल कूपन कोड, पॉइंट जमा करना, या कस्टमर रिफर करने पर आकर्षक ऑफर ग्राहक को दिए जाते हैं.. ऐसे बीच-बीच में कई ऑफर लायें जो ग्राहक को आपसे जोड़कर रखेंगे…
  8. बेहतर कस्टमर केयर :- लोग उसी कम्पनी के साथ नियमित रूप से बिजनेस करना पसंद करते हैं जहाँ एक ग्राहक के तौर पर उन्हें महत्व दिया जाता हो … ग्राहकों की समस्या का समाधान न होने पर वे उस कम्पनी से दूरी बना लेते हैं… आप अपने कस्टमर केयर को हमेशा बेहतर बनाने में समय दें … इससे लोगों का जुडाव आपके साथ बढ़ेगा और अंत में आपका ही लाभ है…

 

दोस्तों, आपके बिजनेस को आगे ले जाने के लिए हमने यह पोस्ट आपके साथ शेयर की है, उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको पसंद आई है और साथ ही आपको बताना चाहेंगे कि यह पोस्ट हमारे द्वारा नहीं लिखा गया है … यह लेख एक न्यूज पेपर से प्रेरित होकर ली गयी है..

 

धन्यवाद !

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi