इन 11 सलाह से बदलेगी जिन्दगी | Life Changing Hindi Article

सही सलाह आपकी life change कर सकती है, अगर आप अपने करियर में सफल होना चाहते हैं तो आज ही अपनाएं इन life changing Advice को.

 

बड़े लक्ष्य निर्धारित कीजिये

इंडिया गेम्स डॉट कॉम के संस्थापक विशाल गोंडाल कहते हैं कि लाइफ में सक्सेसफुल बनने के लिए आपकी सोच बड़ी होनी चाहिए और आपके लक्ष्य ऊँचे होने चाहिए. आप जो कर सकते हैं उससे कम कतई मत कीजिये. जब आप बड़ा सोचने लगते हैं तो कामयाबी के ज्यादा निकट होते हैं.. इसलिए जितना बड़ा सोच सकते हैं उतना बड़ा सोचिये और उसे पाने के लिए सब कुछ एक कर दीजिए.

                                                    -विशाल गोंडाल

                                                 इंडिया गेम्स डॉट कॉम के संस्थापक

 

चीजों को सरल बनाये रखिये

कैविन मित्तल जो हाइक के संस्थापक हैं वे कहते हैं कि सबसे मुश्किल चीज है – चीजों को सरल बनाये रखना. आपको पता होना चाहिए कि आपको किस प्रोब्लम को सॉल्व करना है. अगर आप गलत चीजों में उलझे रहेंगे तो मूल लक्ष्य कभी पहचान ही नहीं पायेंगे.. इसलिए चीजों को सरल बनाइए.

                                                   -कैविन मित्तल

                                                  हाइक के संस्थापक  

 

विफलताओं से न घबराएँ

आपने जो चीज तैयार की है उससे कभी भी भावात्मक रूप से न जुड़ें.. अगर आप fail हो जाते हैं तो तुरंत नया लक्ष्य बना सकते हैं .. Ibibo पहले सोशल मीडिया कम्पनी थी लेकिन अब Ibibo भारत में सबसे बड़ी ऑनलाइन travel कम्पनी बन चुकी है. इसलिए विफल हो जाएँ पर प्रयास करना न छोड़ें..

आशीष कश्यप

आईबीबो ग्रुप के संस्थापक

 

परफेक्शन का इंतजार न करें

आपको कभी भी नई शुरुआत के लिए इंतजार नहीं करना चाहिए.. परफेक्ट प्रोडक्ट का इंतजार करने की बजाय आपको अपने काम में लगे रहना चाहिए.. इससे चीजें धीरे-धीरे साकार होने लगती हैं और आपको अपने काम में सफलता मिल जाती है.

संजय मेहता

                                                   सोशल वेबलेंथ के सह-संस्थापक

 

कम चीजों पर फोकस कीजिये

बिजनेस में सफल होने के लिए खुद को कुछ ख़ास चीजों पर ही फोकस करना चाहिए .. इससे आप बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं और आपके ऊपर किसी भी तरह का कोई दबाव नही होता.. एक बार आप सफल होने के बाद अपना दायरा बढ़ा सकते हैं.. यदि आप एक बार में ज्यादा चीजों पर फोकस करेंगे तो शायद आप उलझ सकते हैं..

राजिव श्रीवास्तव

                                                  अरबन लेडर डॉट कॉम के सह-संस्थापक

 

बड़ा उद्देश्य होना चाहिए

स्नेपडील डॉट कॉम के सह-संस्थापक कुणाल बहल कहते हैं, जीवन और बिजनेस में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके पास एक बड़ा उद्देश्य होना चाहिए. यह उद्देश्य आपको जीवन में आगे बढाता है .. उद्देश्य होने पर इंसान अपने प्रयत्नों को सही दिशा दे पाता है. और इसके अभाव में आप कहीं भी नहीं पहुँच सकते..

कुणाल बहल

                                                स्नेपडील डॉट कॉम के सह-संस्थापक

 

अमल करना है सबसे महत्वपूर्ण

फ़ूड पांडा डॉट इन के सह-संस्थापक रोहित चड्ढा का कहना है कि जरूर नहीं आपके पास कोई नया आईडिया हो.. आप किसी पुराने आईडिया को भी नए तरह से पेश कर सकते हैं. जल्दी शुरुआत करने की बजाय चीजों को बेस्ट तरीके से पूरा करने वाला असली विजेता होता है..

रोहित चड्ढा

फ़ूड पांडा डॉट इन के सह-संस्थापक

 

सही लोगों का साथ जरूरी है

अमित रंजन कहते हैं अगर आप कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको टैलेंट की खोज में लगे रहना चाहिए.. शुरुआत में लोग आपके साथ काम करना पसंद नहीं करेंगे पर आपको लोगों को अपने साथ जोड़ने की कोशिश करनी होगी तभी आप इंडस्ट्री में सफल हो पाएंगे..

अमित रंजन

                                                                                                   स्लाइड शेयर डॉट कॉम के सह-संस्थापक

 

समस्याएं सुलझाने वाले प्रोडक्ट्स बनाएं

जब आप सही दिशा में कदम बढाते हैं तो शानदार चीजें घटित होती हैं.. बतौर Entrepreneur आपको ऐसे प्रोडक्ट्स बनाने चाहिए जो लोगों की प्रोब्लम्स सोल्व कर सके. इसके लिए आपके पास एक विज़न होना चाहिए.. तभी आप कुछ बड़ा कर सकते हैं ..

अद्वितीय शर्मा

                                                हाउसिंग डॉट कॉम के सह-संस्थापक

 

पैशन से मिल सकती है बड़ी मदद

कुछ करने के लिए काफी धैर्य होना जरूरी है.. सफलता धीरे-धीरे मिलती है .. आप बिजनेस के हर एक पहलु पर  कभी भी पूरी तरह से कण्ट्रोल नही रख सकते पर आपका काम ही आपका पैशन है यदि आप इस सोच के साथ आगे बढ़ते हैं तो चीजें काफी आसान हो जाती हैं..

संदीप शर्मा

                                              येपमी डॉट कॉम के सह-संस्थापक

 

अपने काम से प्यार कीजिये

सफलता के लिए अपने काम से प्यार करना बहुत ही जरूरी है.. जब हमने कम्पनी शुरू की थी तो किसी को हम पर भरोसा नहीं था.. लेकिन हम अपने काम से प्यार करते थे.. इसलिए हमने अपने लक्ष्य हासिल करके दिखाए.. आज हर कोई हमारी मिसाल देता है..

लेई जेन

श्याओमी के संस्थापक

 

 

धन्यवाद !

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi