पैसा कमाना है तो इन आदतों से बचिए

पैसा कमाना है तो इन आदतों से बचिए

आजकल हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है और पैसा कमाना चाहता है । अगर आप भी एक सफल Entrepreneur बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सिर्फ कड़ी मेहनत करने और अच्छी आदतें अपनाने से ही बात नहीं बनेगी । इसके साथ-साथ आपको खुद को कुछ गलत आदतों से भी बचाना होगा । यह वह आदतें हैं जो आपको कभी सफल नहीं होने देंगी और न ही आपके पास पैसा टिकने देंगी । अगर आप इन आदतों को समय पर नहीं छोड़ेंगे तो आप कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें, कभी पैसा नहीं बना पायेंगे । अगर पैसा कमा भी लेंगे तो इन आदतों की वजह से उसे हमेशा के लिए अपने पास नहीं रख पायेंगे । याद रखिये कि अमीर बनने के लिए सिर्फ कठिन परिश्रम और बचत से ही काम नहीं चलता इसके लिए आपको खुद को इन आदतों से बचाना होता है –

स्मार्ट वर्क न करना 

आप अगर सिर्फ मेहनत कर रहे हैं तो आप अमीर नहीं बन सकते । क्योंकि ऐसा करके आप पैसा जरूर बना सकते हैं लेकिन बचा नहीं सकते । अगर आपको वाकई पैसा कमाना है और अमीर बनना है तो आपको हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करना होगा । स्मार्ट वर्क की मदद से आप पैसे का सही इस्तेमाल कर पायेंगे जिससे आपके बिजनेस को सफलता हासिल होगी ।

निवेश नहीं करना 

जरूरत पड़ने पर आपके पास पर्याप्त से ज्यादा पैसे हों, यह आप उचित निवेश के जरिये सुनिश्चित कर सकते हैं । अगर आप पैसा कमा रहे हैं लेकिन उसका सही निवेश नहीं  कर रहे हैं तो पैसे कमाने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि हो सकता है कि जरूरत के समय आपके पास पैसे हो ही नहीं.. अमीर बनने के लिए अपनी कमाई को invest जरूर करें ।

सिर्फ बचत पर जोर देना 

सिर्फ बचत पर ध्यान देने से भी आप पैसा नहीं कमा सकते । सफल होने और धनवान होने के लिए आपको पैसा कमाने या पैसा बचाने के साथ ही अपनी कमाई बढ़ाने पर भी जोर देना होगा । अमीर और सफल लोग अपनी कमाई के कई स्रोत पैदा कर लेते हैं और कुशलता के साथ बचत का आदत भी डाल लेते हैं । आपको भी कुछ ऐसा ही करना होगा लेकिन साथ ही पैसा कमाने पर भी ध्यान देना होगा । इनके बाद ही वाकई आप सफल होंगे ।

हमेशा महँगी चीज लेना

जब आप अपनी क्षमता से अधिक खर्च करेंगे या अपने सामर्थ्य से अधिक महँगी चीज खरीदेंगे तो आप कभी अमीर नहीं बन पायेंगे । अगर आपकी कमाई बढ़ भी रही हो तब भी आपको तुरंत अपने खर्चे नहीं बढ़ा लेना चाहिए । ऐसा करने से आप अपनी कमाई को सही ढंग से इस्तेमाल कर पायेंगे और सही ढंग से अपने कमाए हुए पैसे की बचत कर सकेंगे । आपको कमाए हुए पैसे की अहमियत समझनी चाहिए और उसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए इसलिए अपनी क्षमता और कमाई के अनुसार ही अपने खर्च रखें उन्हें बेवजह ही बढ़ाएं नहीं ।

कंफर्ट से बाहर न आना 

अधिकतर लोग इसलिए भी धनवान नहीं बन पाते क्योंकि वह कभी अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने की कोशिश नहीं करते या यूँ कह लें कि वह अपने कंफर्ट जोन से बाहर आना ही नहीं चाहते । वह कभी रिस्क लेकर कुछ नया करने की कोशिश नहीं करते और जो कर रहे हैं उसी में खुश रहते हैं । उनको अपनी आराम की ज़िन्दगी ही पसंद होती है । सामान्य लोग अनिश्चितता से डरते हैं जबकि सफल और अमीर लोगों को अनिश्चितता में ही ख़ुशी मिलती है क्योंकि वह निडर होते हैं । आप भी अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर जरूर देखें ।

फीलिंग्स में न बह जाएँ

अधिकतर लोग पैसा आते ही उसे अपने खर्च करने में लग जाते हैं, और ज्यादातर यह फीलिंग्स के कारण होता है । लोग पैसों को अपनी गर्ल फ्रेंड को तौफ़ा देकर, वाइफ के लिए सरप्राईज लाकर या अपने पेरेंट्स को ख़ुशी के मौके पर बड़े महंगे दाम के तौफे देकर खर्च कर देते हैं । हांलाकि इससे सामने वाले को ख़ुशी जरूरी मिलती है लेकिन आपकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा इसी में खाली हो जाता है और आपके हाथ कुछ नहीं बचता । इसीलिए फीलिंग्स में न बह जाएँ, पैसे की अहमियत को समझें । आप अपने चाहने वालों के लिए कुछ बड़ा कर सकते हैं लेकिन पैसे आते ही खर्च कर देना समझदारी नहीं होगी ।

धन्यवाद !

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi