पेन और पेपर कैसे आपको Successful Entrepreneur बना सकता है

जानिये एक पेन और पेपर कैसे आपको Successful Entrepreneur बना सकता है

इस World के ज्यादातर Successful entrepreneurs अपने साथ हमेशा एक Pen और Notebook रखा करते हैं. यह बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग सकती है, लेकिन दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट्स भी हमेशा अपने साथ एक पेन और नोटबुक रखते हैं क्योंकि उनका मानना है कि इससे ideas को नोट करने और अपनी चीजों को याद करने में उन्हें बहुत मदद मिलती है..

अगर आप भी एक Successful Entrepreneur बनना चाहते हैं तो World के बेस्ट उद्यमियों को Follow करके देखिये!  आइये जानते हैं हमेशा अपने साथ एक पेन और नोटबुक रखने के क्या हैं बड़े फायदे-

Image- https://www.shutterstock.com

नए ideas लिखते जाएँ

ज्यादातर हमारे Mind में नए-नए ideas आते रहते हैं और हम यही सोचकर उस आईडिया को भूल जाते हैं कि इसे बाद में लिख लेंगे.. अगर हमारे पास नोटबुक और पेन होगी तो हम आईडिया को तुरंत लिख सकेंगे और सही टाइम पर प्लान बनाकर काम भी शुरू कर सकेंगे.. आईडिया में इन्वोल्व होने का यह पहला स्टेप हो सकता है.. इसलिए अपने विचार हर दिन लिखते जाएँ और उन पर गंभीरता से सोचें…

टू डू लिस्ट नोट करें

आप अपने पेन और नोटबुक की मदद से अपने हर दिन की टू डू लिस्ट रख सकते हैं और जब आपका काम पूरा हो जाए तो आप उन्हें लास्ट में काट सकते हैं.. ऐसा हर दिन करते रहने से आपके सब काम भी पूरे होते चले जायेंगे और आप भूलेंगे भी नहीं! और ऐसा करते रहने से आपको एक Satisfaction भी मिलेगा.. इसलिए टू डू लिस्ट बनाना बहुत ही ज्यादा जरूरी है…

अपने विचार लिखते जाएँ

जब भी आप ट्रेवल कर रहे होते हैं या किसी से मिलते हैं तो आपके दिमाग में अलग-अलग विचार आते रहते हैं.. जो आपके काम को या बिजनेस को आगे बढ़ने में मदद करते हैं इसलिए अपने विचारों को नोटबुक में लिखते जाएँ ताकि बाद में आप सही ढंग से सोच सकें. इससे आपको अपने टारगेट तक पहुँचने का रास्ता ढूंढने में बहुत मदद मिलेगी.. अपनी सोच को आकार देने का यह भी पहला स्टेप हो सकता है..

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi