Site icon HamariSafalta.com

रूक जाना नहीं तू कहीं हार के

रूक जाना नहीं तू कहीं हार के

Life के अलग-अलग पहलुओं की तरह Business में भी Success और Failure का दौर लगा ही रहता है । लेकिन आप पूरी तरह से तब पराजित हो जाते हैं जब आप Business में मिली Failure को स्थायी मान लेते हैं.. अपनी हार को दिल से लगाकर अपनी Abilities को कम आंकने से बेहतर है कि आप हार से कुछ सबक लेते हुए अगली बार और ज्यादा मेहनत से जुट जाएँ ।

Image Credit : freestockphotos.name

प्राथमिकतायें तय करना है जरूरी

ज्यादातर या बहुत बार हम इसी वजह से फ़ैल हो जाते हैं क्योंकि हम अपना पूरा फोकस एक ही काम पर लगाने की बजाय कई कामों में लगाये हुए रहते हैं मतलब हम हमेशा उलझे हुए रहते हैं.. इससे बचने के लिए बहुत जरूरी है कि हम अपनी Priority सेट करें । एक टाइम में पूरा फोकस एक ही काम में लगायें, जिसके कारण हम अपना 100 percent बेस्ट दे पायेंगे.. सारा फोकस प्राथमिकता पर लगाने से गलतियों की Doubts भी कम हो जायेंगी…

तुलना करने से बचें

हमें अपनी हार उस टाइम और भी ज्यादा बुरी लगने लगती है जब Successful लोगों से खुद को compare करते हैं । आप सफल लोगों को देखिये, उनके बारे में सोचिये लेकिन उनसे खुद को प्रेरित करने के लिए, वो आपको Inspire करने का एक बड़ा सोर्स हैं.. बेवजह तुलनाओं से बचने के लिए बेहद जरूरी है कि हम अपनी क्षमताओं पर यकीन रखें, सफलता पाने के लिए और अधिक प्रयास करें और हमेशा अपनी कमियों को सुधारते हुए आगे बढ़ें ।

हार में भी है अवसर

अपनी हार से निराश होना Natural है. लेकिन जिस दिन आप हार में भी Opportunities ढूँढना शुरू कर देते हैं उस दिन से आप किसी भी हार से कभी डरेंगे नहीं! आप इस वजह से फ़ैल हुए क्योंकि आपके प्रयास में कहीं कोई कमी थी, हार मिलने पर अपनी कमियों को पहचानिए और बजाय इसका रोना रोने के अपनी कमियों को दूर करने में जुट जाइए .. इससे आप अगले प्रयास में ज्यादा बेहतर कर पायेंगे और सावधानी भी बरत पायेंगे…

And अंत में यही कहना चाहेंगे :-

रूक जाना नहीं तू कहीं हार के काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के….

All the Best…

Exit mobile version