हम सफलता को कैसे मापते हैं?

हम सफलता को कैसे मापते हैं?

सफलता को देखने का सबका अलग-अलग नजरिया होता है। कोई कहता है, ज्यादा पैसे होना व्यक्ति को सफल बनाता है, कोई कहता है, जिसकी पास बड़ा घर है, बड़ी गाड़ियाँ हैं, जो ऐशोआराम से अपनी जिंदगी जी रहा है वह सफल है, तो कोई कहता है कि जिसके पास कुछ नहीं लेकिन वह अपनी लाइफ से खुश व संतुष्ट है वह सफल है। मतलब सफलता के लिए सबके पास अलग-अलग सिद्धांत हैं। अगर आप अपने काम को अच्छी तरह से करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं तब आप अपनी सफलता माप सकते हैं। आप अपनी लाइफ में क्या बनते हैं! आप अपनी जिंदगी में कितनी बड़ी सफलताएँ हासिल करते हैं या कितने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करते हैं, इससे आप अपनी सफलता नहीं माप सकते, बल्कि आपने कितना संघर्ष किया और किन रुकावटों को पार करके आपने सफलताएँ हासिल की उससे आप अपनी सफलता माप सकते हैं। हम ज्यादातर इसलिए निराश हो जाते हैं क्योंकि हम दूसरों से खुद को Compare करते हैं, जब हम दूसरों से बेहतर होते हैं तब अच्छा महसूस करते हैं और जब दुसरे हमसे बेहतर होते हैं तब हमें बुरा फील होने लगता है इसलिए बेहतर यही होगा कि हम खुद से ही मुकाबला करें। किसी दुसरे से प्रतियोगता करके हम कभी भी अपनी सफलता नहीं माप सकते, खुद को बेहतर बनाइए, खुद से ही Compete कीजिये। क्योंकि सफल लोग खुद से ही मुकाबला करते हैं, वे अपने खुद का रिकॉर्ड तोड़ना पसंद करते हैं, अपनी कमियों को दूर कर अपनी खूबियों को निखारते हैं। आपने अपनी लाइफ में कितना बड़ा औहदा हासिल किया है या आप अपनी जिंदगी में कितनी बड़ी ऊंचाई पर हैं इससे आप अपनी सफलता को कभी नहीं माप सकते बल्कि सफलता के विपरीत मतलब कितनी बड़ी विफलता के बावजूद आप सफल हुए, कितनी बार गिरकर आप फिर से खड़े हुए इसी बात से आपकी सक्सेस को मापा जाता है।

Image Credit : pixabay.com

एक व्यक्ति कभी न कभी अपनी लाइफ में बहुत बुरी तरह गिरता है, उस लगने लगता है कि अब सब ख़त्म हो गया लेकिन इन सबके बावजूद वह पूरे जोश के साथ उठ खड़ा होता है और अपनी मंजिल प्राप्त करता है। जब आप गिरते हैं, हार मानते हैं और किसी मोटिवेशन के कारण फिर से उठ खड़े होते हैं इसी बीच आपको अपनी सफलता को मापना होता है।

 

#MotivationQuestionHub : हम सफलता को कैसे माप सकते हैं?

How do We Measure Success in Hindi?

इस छोटे-से प्रेरणादायी लेख पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से हमारे साथ साझा करें अथवा हमें hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें।

धन्यवाद 🙂

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi