अगर सफल होना है तो ये आदतें छोड़ दे, जानिए इन आदतों के बारे में

अगर सफल होना है तो ये आदतें छोड़ दे, जानिए इन आदतों के बारे में

अपनी पहली असफलता से निराश हो जाना: बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी पहली असफलता से निराश होकर हार मान लेते हैं और दोबारा कोशिश नहीं करते.

अपने कामो को कल पर टालना: जो लोग किसी काम को करने की सोचते तो हैं लेकिन उसको कल पर टालते हैं उन्हें सफलता हाथ नहीं लगती. हर काम समय पर होना ज़रूरी है.

अपने comfort zone से बाहर न आना: जो लोग सोचते हैं की मै ये करूंगा, मै वो करूँगा लेकिन वह करते कुछ नही. उन्हें सिर्फ अपने comfort zone में रहना होता और बाद में लोगो के सामने बहाने बनाते.

जिनके पास कोई लक्ष्य ही नहीं हो: ऐसे लोग जिन्हें पता ही नहीं है की life में करना क्या है वह किसी एक चीज़ पर focus नहीं कर पाते.

ऐसे लोग आकाश की तरफ छोड़े गए बान की तरह होते जिनकी अपनी कोई दिशा नहीं होती. ऐसे दिशाहीन लोग ज़िन्दगी में कभी सफल नहीं हो पाते.

दुसरो की असफलता पर आलोचना करना : बहुत से लोग दुसरो की असफलता को देख कर उन्हें प्रोत्साहित करने की जगह उनकी खिल्लियाँ उड़ाते हैं.

जबकि उन्होंने खुद कभी कोशिश भी नही की थी. ऐसे लोग सिर्फ दुसरो की आलोचना करने में अपनी ज़िन्दगी बिता देते हैं.

जो कड़ी मेहनत नहीं करते: किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए उसके पीछे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.

लेकिन बहुत से लोग मेहनत करने से कतराते हैं जिसकी वजह से उन्हें वह result देखने को नहीं मिलता जो वो actual में देखना चाहते हैं.