प्रिय अभिभावक,
किसी भी विद्यार्थी के लिए परिवार सबसे मजबूत संबल है और यह परीक्षा की तैयारियों के समय और अधिक मायने रखता है । यह समय विद्यार्थियों और पूरे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है । आपका साथ, आपका प्रोत्साहन बच्चों के लिए जादू की छड़ी है ।
परीक्षा के समय बच्चों के मन को हल्का और प्रसन्नचित्त रखने का प्रयास करें ताकि वे तनाव रहित और ख़ुशी के माहौल में परीक्षा दे सकें ।
आप अपने बच्चे के सबसे अच्छे मार्गदर्शक हैं । आप ही हैं जो उसे सबसे करीब से और अच्छे तरीके से जानते हैं ।
आपने अपनी आँखों के सामने पल-पल इसे बड़ा होते हुए देखा है । अपेक्षाओं से ज्यादा आपका स्वीकार करके उसके जीवन को आकार देने वाला है ।
उम्मीदों का बोझ स्कूल बैग से भी भारी होता है, बच्चे को इस बोझ के नीचे दबाना उचित नहीं है । स्वयं से सवाल करें, क्या हम बच्चों पर हमारी अव्यावहारिक अपेक्षाओं का बोझ तो नहीं डाल रहे?
कई बार माता-पिता अपनी अधूरी इच्छाओं को अपने बच्चों के द्वारा पूरा करना चाहते हैं । इन सब के बीच एक तरफ हँसता-खेलता बचपन बलि चढ़ जाता है, तो दूसरी ओर बच्चे को अपनी पूरी आभा के साथ खिलते हुए देखने का एक माता-पिता का आनन्द और संतोष मर ही जाता है । बच्चों के सपने, अभिलाषा और महत्वकांक्षा अपने माता-पिता से अलग हो सकते हैं । इसे स्वीकार करें और अपने बच्चों को उनके सपने पूरे करने में मदद करें ।
माता-पिता अपने बच्चे को एक अच्छा स्कूल, आरामदायक जीवन समेत सब कुछ अच्छा देना चाहते हैं । लेकिन एक सबसे अच्छा उपहार जो आप अपने बच्चे को दे सकते हैं, वह है- चुनौतियों से साहस के साथ सामना करने का जज़्बा । यह बच्चों को कुछ नया और अलग करने के लिए प्रेरित करेगा । सुरक्षित जीवनशैली धीरे-धीरे मन और शरीर दोनों को कमजोर बनाकर पुरुषार्थ करने की क्षमता को ही ख़त्म कर देती है । चुनौतियाँ व्यक्तित्व में साहस और दृढ संकल्प पैदा करती है ।
मैं जानता हूँ कि आजकल समय की खींचतान रहती है और परीक्षा के समय यह और भी बढ़ जाती है लेकिन अपने बच्चों के साथ कुछ Quality Time बिताएं । सकारात्मक और हंसी-ख़ुशी के माहौल में बच्चों के साथ बिताये गए पलों की बड़ी भूमिका है । 🙂
बच्चों को पूरा महत्व देकर सुनें । जिनको बचपन में सुना नहीं जाता, वे बड़े होकर फिर किसी की भी नहीं सुनते हैं ।
बोर्ड की परीक्षाओं के बाद विद्यार्थियों के लिए अपनी पसंद का विषय, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय चुनने का समय होता है । आज नए-नए कई क्षेत्र हैं, ढेर सारे अवसर हैं, अपने बच्चे को उसकी पसंद और क्षमताओं के अनुसार फैसला लेने में मदद करें ।
आप युवा एग्जाम वॉरियर्स को साहस और संबल देते रहेंगे,
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ ।
आपका,
नरेन्द्र मोदी
26 जनवरी 2018
पत्र स्रोत – किताब “एग्जाम वॉरियर्स” पृष्ठ 129 लेखक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी…