Inspirational Poem in Hindi by Anup Naik
बढ़ चढ़ी है साँस लेकिन, थककर नहीं गिरूँगा ।
थोड़ा रुकके साँस लेके, आगे जरूर बढूंगा ।।
काँटे कंकड़ हटाकर मैंने, रस्ता खुद बनाया है ।
गिरा-सम्भला-उठा-बैठा, खुद को चलना सिखाया है ।।
आये नहीं थे पँख मेरे, तब से उड़ रहा हूँ।
भले ही तेज़ उड़ न पाऊँ, पर नीचे नहीं गिरा हूँ ।।
बत्तीस मेरे दाँत न थे, तब से चूल्हा जलाता हूँ ।
चाहे खुद मैं भूखा रहूँ, लेकिन सबको खिलाता हूँ ।।
साथी मेरे जब थक जाते, तब भी मैं चलता था ।
जब सभी फूलों पे चलते, काँटों पे मैं चलता था ।।
दुखों से मैं ठोकर खाके, खुद से टूटा नहीं हूँ ।
बहुत खुश हूँ ए जिंदगी, तुझसे रूठा नहीं हूँ ।।
मंजिल मेरी शिखर पर है, पर्वत जरूर चढूँगा ।
थोड़ा रुकके साँस लेके, आगे जरूर बढूंगा ।।
Anup Naik
Raigarh Chhattisgarh
Mob. : +91-98930 24995
मेरा नाम अनुप नायक है । मैं जलगढ़ (सरिया) गाँव रायगढ़ जिले का रहने वाला हूँ ।
मेरा मानना है कि शब्दों को तुकबंदियों में जमाना और एक सार्थक लय देने की कला सब में होती है, बस प्रयास की जरूरत है । इसी कड़ी में मेरा कविता लिखने का एक प्रयास आपके सामने है । पढ़िए और जरूर बताइये की यह प्रयास सफलता प्राप्त करेगी या नहीं ।
We are grateful to Mr. Anup Naik Ji for sharing this short inspirational poem in hindi. Thanks Anup.
अनूप नायक जी के द्वारा लिखी कविताओं को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
इन प्रेरणादायक कविताओं को भी जरूर पढ़ें :
- संघर्ष की मिसाल – Inspirational Poem in Hindi
- हारने वाला जीतेगा यही सूत्र आम है – मोटिवेशनल कविता
- हरिवंश राय बच्चन की 3 प्रेरणादायक कविताएं
यदि आपको यह कविता पसंद आई हो तो कृपया इसे अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार वालों के साथ जरूर साझा करें और इस कविता पर अपने विचार कमेन्ट के माध्यम से व्यक्त करें अथवा hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें.
धन्यवाद 🙂
Very nice poem.
दुखों से मैं ठोकर खाके, खुद से टूटा नहीं हूँ ।
बहुत खुश हूँ ए जिंदगी, तुझसे रूठा नहीं हूँ ।।
very nice poem… mujhe ye line bahut achhi lagi or aapka Blog bhi mujhe bahut achha laga
Nice one
Nice one sundar ladkiyo ke wallpapers
helpful post sir …Logicalfact
wow! really useful post sir…paheliyaninhindi
Bahut hi accha poem hai. Akhir ke 2 line mujhe sabse zyada accha laga
this is a best Quotes
आप लोगो का तहे दिल से धन्यवाद आजकल के बच्चो को ऐसी ज्ञानवर्धक कहानियों की बहुत जरूरत है मुझे खुसी है कि आप अपना समय निकाल कर ऐसी कहानिया लिखते है।
धन्यवाद।