2 Best Inspirational Poem in Hindi

2 best inspirational poem in hindi
2 best inspirational poem in hindi

2 Best Inspirational Poem in Hindi

आसमाँ में तिनका लिए,चिड़िया फुर फुर उड़ती है ।
तिनकों से वो घर बनाती,अरमानों को गढ़ती है ।।
अविरल यूँ ही चलती है,न थकती है न रुकती है ।
धीरज धरकर मेहनत करती,किस्मत से वो लड़ती है ।।
हाँ उसको अहसास है,मुश्किल उसका काम है ।
मुश्किलों से लड़ जाए,जग में उसका नाम है ।।
तेज़ है तूफां तो क्या,साहस भी तो अडिग है ।
खुद में ही विश्वास जगाती,रहती वो निर्भीक है ।।

2 best inspirational poem in hindi

सबको चिड़िया सीख देती,धीरज और विश्वास का ।
लड़ जाने की हिम्मत देती,विजयी भव अहसास का ।।
निडर साहस,विश्वास संजोये,घोंसला वो गढ़ती है ।
आसमाँ में तिनका लिए,चिड़िया फुर फुर उड़ती है ।
तिनकों से वो घर बनाती,अरमानों को गढ़ती है ।।


है घोर अँधेरा मैं डरा नहीं हूँ

है घोर अँधेरा मैं डरा नहीं हूँ

चलता गया हूँ ठहरा नहीं हूँ

अभी तो किनारे दिखे नहीं हैं

पाँव भी मेरे रुके नहीं हैं

खरोचे लगी हैं अँधेरा घना है

हिम्मत भरी तो रस्ता बना है

रस्ता है जीवन ये जाता कहाँ है

मंजिल कहाँ है बताता कहाँ है

मंजिल को खोजूंगा, पाऊंगा लेकिन

अभी हूँ ठहरा पर मरा नहीं हूँ

है घोर अँधेरा मैं डरा नहीं हूँ


anup-naik-poem-in-hindi

Anup Naik

Raigarh Chhattisgarh

Mob. : +91-98930 24995

मेरा नाम अनुप नायक है । मैं जलगढ़ (सरिया) गाँव रायगढ़ जिले का रहने वाला हूँ ।
मेरा मानना है कि शब्दों को तुकबंदियों में जमाना और एक सार्थक लय देने की कला सब में होती है, बस प्रयास की जरूरत है । इसी कड़ी में मेरा कविता लिखने का एक प्रयास आपके सामने है । पढ़िए और जरूर बताइये की यह प्रयास सफलता प्राप्त करेगी या नहीं ।

 

We are grateful to Mr. Anup Naik Ji for sharing this 2 best inspirational poem in hindi. Thanks Anup.

अनूप नायक जी के द्वारा लिखी कविताओं को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इन प्रेरणादायक कविताओं को भी जरूर पढ़ें :

  1. संघर्ष की मिसाल – Inspirational Poem in Hindi 
  2. हारने वाला जीतेगा यही सूत्र आम है – मोटिवेशनल कविता 
  3. हरिवंश राय बच्चन की 3 प्रेरणादायक कविताएं
सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi