एडिसन का लगन
एक बार मशहूर वैज्ञानिक एडिसन अपनी प्रयोगशाला में किसी जरूरी शोध में लगे हुए थे । उनके पास मेज पर बहुत सारे कागज़ रखे हुए थे, जिसमें उनके प्रोजेक्ट के सारे काम की जरूरी चीजें थीं ।
अचानक जोरों सी हवा चली और सारे कागज़ प्रयोगशाला में बिखर गये । एडिसन और उनके सहयोगी इन कागजों को समटने में जुट गए । एडिसन इन कागजों को जोड़कर रखने के लिए एक क्लिप ढूंढने लगे । उन्हें एक क्लिप मिली लेकिन वह टेढ़ी-सी थी, और कागजों पर ठीक ढंग से लग नहीं पा रही थी । एडिसन उन्हें सही से सीधी करने में लगे हुए थे । उनके साथी ने जब एडिसन को क्लिप सीधी करते हुए देखा तो जाकर क्लिप का एक नया पैकेट ले आये और सभी कागजों में क्लिप लगाकर उन्होंने रख दिया ।
कुछ देर बाद सभी कागजों पर क्लिप लगाकर जब वह साथी लौटा तो उसने देखा कि एडिसन अभी भी क्लिप को सीधी करने में लगे हुए थे ।
वह साथी बोला- “आप अभी भी क्लिप सीधी करने में लगे हुए हैं जबकि मैं एक घंटे पहले से ही सारे क्लिप लगा चूका हूँ।“
इस बात पर एडिसन ने जवाब देते हुए कहा- “बात नए व पुराने क्लिप की नहीं है । बात है किसी भी समस्या को सुलझाने की । मैं जब भी किसी काम को हाथ में लेता हूँ तो मेरा पूरा ध्यान उस समस्या को सुलझाने पर केन्द्रित होता है और मेरा मानना है कि हर व्यक्ति को अपना काम पूरे लगन के साथ करना चाहिए ।“
धन्यवाद!
Bahut hi badhiya post… I like it
visit – Achhipost.com
ज्ञानदायक पोस्ट
एडिसन एक महान वैज्ञानिक तो थे ही साथ ही उनके व्यक्तित्व में बहुत से ऐसे गुण थे जो उन्हें unique बनाते हैं | आपका बहुत शुक्रिया की आपने धुन के पक्के एडिसन की एस पोस्ट को शेयर किया |इससे हाथ में लिए गए काम को पूरी लगन से करने की प्रेरणा मिलती है |
Inspired
nice line Sir