Inspirational Poem in Hindi
भले जग जीत को करता प्रणाम है,
हारनेवाला जीतेगा ,यह सूत्र आम है.
तुम हार गये हो ,तो
यह मत कहना
हारे को हरिनाम है.
घना अंधेरा के बाद एक आशा की किरण फूटती है,
असफलताओं की मजबूत डोर भी एक दिन टूटती है.
हार नहीं मानने वालों की ही जीत होती है,
शंकाओं के अंधकार में विश्वास की जलती ज्योती है.
चलना है,चलते रहो,चलना तेरा काम है,
हारनेवाला जीतेगा ,यह सूत्र आम है.
तुम हार गये हो ,तो
यह मत कहना
हारे को हरिनाम है.

जीवन बिना विकेट के क्रिकेट मैच के जैसा है,
एक गेंद Miss हो जाय तो Out होने का डर कैसा है.
जो छूट गई उसे जाने दो
आने वाले पे ध्यान दो,
अगले गेंद पे Six जड़ो
तुम ‘सचिन’ महान हो.
आज तुम्हारे सामने नाकामी भी नाकाम है,
हारनेवाला जीतेगा ,यह सूत्र आम है.
तुम हार गये हो ,तो
यह मत कहना
हारे को हरिनाम है.
लगे रहो तुम एक दिन सपनों को सच करने का वीजा आएगा,
मेहनत तुम्हारी रंग लाएगी कठिन मेहनत का नतीजा आएगा.
यह वक्त तेरा न हो लेकिन आगामी वक्त तेरा होगा,
काली डरावनी रात जाएगी फिर से सुनहला सबेरा होगा.
किसी ने सच कहा है,आराम हराम है,
हारनेवाला जीतेगा ,यह सूत्र आम है.
तुम हार गये हो ,तो
यह मत कहना
हारे को हरिनाम है.
धन्यवाद !

Email: rajkumaryadav.rky123@gmail.com
Gopalganj Bihar.
राज कुमार यादव जी गोपाल गंज बिहार के रहने वाले हैं । बहुत कम उम्र में ही इन्होंने कविताएं लिखना शुरू कर दिया था। इनका सपना है कि ये भविष्य में बॉलीवुड के लिए लिरिक्स लिखें और अपनी एक नई पहचान कायम करें। 18 वर्ष के इस छोटी-सी उम्र में एक बड़ा सपना लिए ये आगे बढ़ रहे हैं और एक से बढ़कर एक नई कविताएँ लिखते जा रहे हैं। हमारी सफलता की पूरी टीम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। राज जी आप ऐसे ही कविताएँ लिखें और एक दिन इतिहास रचें 🙂
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद कि आपने HamariSafalta.com पर अपनी यह प्रेरणादायक कविता कविता हमारे साथ साझा की।
*************************
यदि आपको राज कुमार यादव जी की ये Poem अच्छी लगी तो कृपया कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं । यदि आप इनके द्वारा लिखी कविताएँ इस साईट पर पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेन्ट करके अथवा hamarisafalta@gmail.com पर लिखें । हम इनकी ज्यादा से ज्यादा कविताएँ इस साईट पर प्रकाशित करेंगे ।
Thanks 🙂
Very nice poem thanks for sharing with us
Bahut hi badiya Jankari Share ki hai apne Thank you
Nyc post
👌👌👌
Good information
बहुत अच्छी कविता लिखि है
ये छोटी सी पोस्ट बहुत सीख दे रही है। बहुत ही लाजवाब है।