10 Sushma Swaraj Quotes in Hindi सुषमा स्वराज प्रेरक कथन

Sushma Swaraj Quotes in Hindi

दुनिया की सबसे बड़ी समस्या का समाधान संवाद से ही हो सकता है, युद्ध किसी तरह भी तरह से किसी समस्या का समाधान नहीं है

 

मैं यह मानती हूँ कि हमने जो एक बीज बोया है, एक दिन बहुत बड़ा पेड़ बनेगा

 

चॉकलेट खाने या पॉपिंग गोलियां खाने से आपका तनाव कम नहीं होगा, इसके अलावा आपको गीता पढ़नी चाहिए। यह आपके जीवन में न सिर्फ तनाव को कम करेगा बल्कि यह आपके जीवन में चुनौतियों से निपटने में भी आपकी मदद करेगा।

 

आतंक के साथ बातचीत नहीं हो सकती है, लेकिन आतंक पर बातचीत वांछनीय है।

 

एक दुसरे को दोषारोपण करके किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता बल्कि एक साथ होकर होता है।

सामजिक और आर्थिक प्रगति भी हमारा एक महत्वपूर्ण लक्ष्य है, मानव के न्यूनतम आवश्यकताओं की यदि पूर्ति कर दी जाए तो शांतिप्रिय समाज की स्थापना हो सकती है।

 

हम आतंकवादियों की परिभाषा तय करने में उलझे हुए हैं, हमें ये समझना होगा कि आतंवादियों में अच्छे या बुरे के आधार पर अंतर नहीं किया जा सकता।

 

राजनीति का मेरा सफ़र संघर्ष का सफर रहा है, मैंने संघर्ष से सफलता हासिल की है और बिना भगवान के आशीर्वाद के मैं सफल नहीं हो सकती थी

 

हमें भाषा में संयम बनाए रखना होगा, जिससे सब अच्छा होगा।

 

मंजिल आपको कभी न कभी जरूर मिलेगी, यदि आप सही दिशा में लगे हैं और प्रयास कर रहे हैं।

हमारी सफलता.कॉम पर प्रकाशित सभी लेख यहाँ पढ़ें 

————————————–

किसी भी प्रकार के सुझाव अथवा शिकायत हेतु हमें hamarisafalta@gmail.com पर मेल करें ।

धन्यवाद

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi