दो राजा थे लेकिन दोनोँ अलग अलग राज्य मेँ अपना शासन संभालते थे। और
दोनोँ राजा भाई थे।
बड़े राजा के राज्य मेँ प्रजा बहूत ही खुशहाल और संतुष्ट थी। उस राज्य मेँ सभी ओर शांति थी, तनाव का नामोनिशान नहीँ था। प्रजा, राजा के गुण गाती
थी। लेकिन छोटे भाई अर्थात् छोटे राजा के राज्य मेँ आए दिन झगड़े होते थे
और वहाँ प्रजा बहूत ही ज्यादा दुखी थी। जब छोटे राजा को पता चला कि उसके
बड़े भैया के राज्य मेँ ऐसी कोई भी परेशानी नहीँ है तब वह अपनेँ बड़े भाई
के पास गया और उनके राज्य की खुशहाली का रहस्य उनसे पुछा। तब बड़े भैया
नेँ उसे अपनेँ राज्य की खुशहाली का रहस्य बताते हुये कहा कि ‘भाई मेरे
राज्य मेँ शांति मेरे चार बेहतरीन दोस्तोँ के कारण है।’
इस बात को सुनते ही छोटे राजा की उत्सुकता और भी बढ़ गई। उसनेँ कहा- कौन
हैँ आपके वे मित्र?
क्या वे मेरी मदद करेँगे।
बड़े राजा नेँ कहा- जरूर कर सकते हैँ।
तो मैँ आपको मेरे पहले मित्र के बारे मेँ बता दुँ, मेरा पहला मित्र है-
‘सत्य।’ वह मुझे कभी असत्य बोलनेँ नहीँ देता है।
दुसरा मित्र है- ‘प्रेम।’ ये मुझे कभी घ्रिणा करनेँ का मौका ही नहीँ देता।
तीसरा मित्र है ‘ईमानदारी’ जो मुझे हमेशा लोभ और लालच से बचाता है और
बेईमानी को मुझ तक आनेँ नहीँ देता।
और मेरा चौथा मित्र है-‘ त्याग। त्याग की भावना मेरे अंदर कभी ईर्ष्या
पैदा होनेँ नहीँ देती और हमेशा मुझे ईर्ष्या से बचाती है।
ये चारोँ मित्र हमेशा मेरा साथ देते हैँ और हमारे राज्य की रक्षा भी करते हैँ।
छोटे राजा को सफलता का रहस्य समझ मेँ आ गया।
Friends इंसान को अपनेँ अंदर सदाचार की बातोँ को सुनकर जीवन मेँ उतारना
चाहिये और सद्गुणोँ को जीवन मेँ उतारते ही आदमी समझ जायेगा कि यही सच्ची
सफलता है।
बहुत ही अच्छी कहानी पेश की आपने किरण जी बहुत ही अच्छा लगा.
दोस्तों, बिलकुल सही सत्य, प्रेम, इमानदारी और त्याग अगर एकसाथ हो तो दुःख वहा भटकता भी नहीं.
वहा सिर्फ खुशहाली ही होती हैं.
एकदम सभी अगर खुशहाली चाहते हो तो प्रेम,सत्य ईमानदारी और त्याग को एक साथ रखो.
आपका ब्लॉग मुझे बहुत अच्छा लगा,आपकी रचना बहुत अच्छी और यहाँ आकर मुझे एक अच्छे ब्लॉग को फॉलो करने का अवसर मिला. मैं भी ब्लॉग लिखता हूँ, और हमेशा अच्छा लिखने की कोशिश करता हूँ. कृपया मेरे ब्लॉग http://www.fly2catcher.com पर भी आये और मेरा मार्गदर्शन करें
vary nice good information
बहुत ही अछि स्टोरी है । बहुत अच्छा लगा ब्लॉग पाडके यह सही सत्य, प्रेम, इमानदारी और त्याग होना चाहिए
आपने यहाँ जो कहानी साझा की है, वह बहुत ही शानदार है। मैं वास्तव में आपके काम को पसंद और सराहना करता हूं। एक बार फिर इस कहानी के लिए धन्यवाद …
Aapne jo story share ki hai wo bahut hi shandar hai mujhe apka kaam bahut hi pasand aya mai apko dil se shukriya khta hu.
It was a very beautiful story. Great to read !