हमारी सफलता.कॉम पर कुछ नई सुविधाएँ

HamariSafalta.Com पर कुछ नई सुविधायेँ:-

Dear Readers आप सभी को जानकर बहुत खुशी होगी अब HamariSafalta.Com (HSC) जल्द ही कुछ नये सुविधाओँ के साथ और साथ ही एक से बढ़कर एक नये नये बेहतरीन Articles के साथ वापसी करेगी।
अपनेँ क्षेत्र मेँ नेटवर्क असुविधा के चलते इतनेँ दिन तक कोई भी पोस्ट नहीँ कर पा रहा था। साथ ही College
Admission और Room सेटलमेँट मेँ काफी Time लग रहा है।
इस महीनेँ एक भी पोस्ट नहीँ हो पाया और शायद ही इस माह कोई पोस्ट कर पाऊँ। बड़ी मुश्किल से यह पोस्ट कर पा रहा हूँ।

आईये जानते हैँ HamariSafalta.Com पर कौन सी नई सुविधाएँ आनेँ वाली हैँ:-* मोबाईल नंबर सब्सक्रिप्शन:-

HSC सभी Readers को Mobile number subscription का Option देगी जिससे आप नये पोस्ट का लिँक Direct अपनेँ मोबाईल पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकेँगे।
इसकी अधिक जानकारी जल्द ही मिलेगी।

* चैटिँग फैसिलिटी:-

HSC अब Interview की सुविधा भी देने जा रही है। जहाँ आप नये-नये Celebrities से रूबरू होँगे। जो आपसे अपनी लाइफ के सक्सेस Movement share करेँगे। साथ ही Success related कई Topic पर बात करेँगे। मतलब अब आपको दोगुना फायदा मिलेगा क्योँकि सफल लोगोँ की जुबानी एक दिन आपकी कहानी बनेगी।

* Motivational Audio & Video:-

जल्द ही हम आपको Youtube पर हमारी सफलता के मोटिवेशनल आडियो और विडियो भी Provide करेँगे जिसका लाभ जल्दी ही आप ले पायेँगे।
Thanks to My friend,  Zeba Parveen. जो Audio recording मेँ अपना सहयोग दे रही हैँ।

* रिडर्स के लिये एक खास उपहार:-
इस बेहतरीन साइट के नये आर्टिकल्स प्राप्त करने के लिये जो भी रिडर्स साइट का
Email subscribe करेँगे उन्हेँ HSC की तरफ से एक मोटिवेशनल eBOOK बिल्कुल फ्री दिया जायेगा।
इसकी अधिक जानकारी जल्दी ही आपको दी जायेगी।


मुझे बहुत दुख है कि मैँ साईट को अपडेट नहीँ कर पा रहा हूँ। कई Readers के मेल आ रहे थे इसलिये यह एक छोटा सा पोस्ट बहुत जरूरी था।
मुझे पुरा विश्वास है आप धैर्य रखेँगे और इस साईट से जुड़े रहेँगे।
जल्द ही बेहतरीन आर्टिकल्स के साथ धमाकेदार वापसी करते हैँ।
तब तक आप HamariSafalta.Com को ज्यादा से ज्यादा लोगोँ तक पहुँचानेँ की कोशिश करेँ।

सफलता के लिए अपनाएँ स्वामी विवेकानंद जी की 6 बातें श्री नरेंद्र मोदी जी के 7 प्रेरक कथन Narendra Modi Inspiring Thoughts in Hindi बिल गेट्स के 6 इन्स्पाइरिंग थॉट्स सचिन तेंदुलकर के 6 बेस्ट मोटिवेशनल थॉट्स इलोन मस्क के 8 बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स Elon Musk Quotes in Hindi