एक आदमी मर गया. जब उसे महसूस हुआ तो उसने देखा कि भगवान उसके पास आ
रहे हैं और उनके हाथ में एक सूट केस है.
भगवान ने कहा –पुत्र चलो अब समय हो गया.
आश्चर्यचकित होकर आदमी ने जबाव दिया — अभी इतनी जल्दी? अभी तो मुझे बहुत
काम करने हैं. मैं क्षमा चाहता हूँ किन्तु अभी चलने का समय नहीं है. आपके इस सूट केस में क्या
है?
भगवान ने कहा — तुम्हारा सामान.
मेरा सामान? आपका मतलब है कि मेरी वस्तुएं, मेरे कपडे, मेरा धन?
भगवान ने प्रत्युत्तर में कहा — ये वस्तुएं तुम्हारी नहीं हैं. ये तो पृथ्वी से सम्बंधित हैं.
आदमी ने पूछा — मेरी यादें?
भगवान ने जबाव दिया — वे तो कभी भी तुम्हारी नहीं थीं. वे तो समय की थीं.
फिर तो ये मेरी बुद्धिमत्ता होंगी?
भगवान ने फिर कहा — वह तो तुम्हारी कभी भी नहीं थीं. वे तो परिस्थिति जन्य थीं.
तो ये मेरा परिवार और मित्र हैं?
भगवान ने जबाव दिया — क्षमा करो वे तो कभी भी तुम्हारे नहीं थे. वे तो
राह में मिलने वाले पथिक थे.
फिर तो निश्चित ही यह मेरा शरीर होगा?
भगवान ने मुस्कुरा कर कहा — वह तो कभी भी तुम्हारा नहीं हो सकता क्योंकि वह तो राख है.
तो क्या यह मेरी आत्मा है?
नहीं वह तो मेरी है — भगवान ने कहा.
भयभीत होकर आदमी ने भगवान के हाथ से सूट केस ले लिया और उसे खोल दिया यह
देखने के लिए कि सूट केस में क्या है. वह सूट केस खाली था.
आदमी की आँखों में आंसू आ गए और उसने कहा — मेरे पास कभी भी कुछ नहीं था.
भगवान ने जबाव दिया — यही सत्य है. प्रत्येक क्षण जो तुमने जिया, वही
तुम्हारा था. जिंदगी क्षणिक है और वे ही क्षण तुम्हारे हैं.
इस कारण जो भी समय आपके पास है, उसे भरपूर जियें. आज में जियें. अपनी जिंदगी जिए.
खुश होना कभी न भूलें, यही एक बात महत्त्व रखती है.
भौतिक वस्तुएं और जिस भी चीज के लिए आप यहाँ लड़ते हैं, मेहनत करते
हैं…आप यहाँ से कुछ भी नहीं ले जा सकते हैं.
Gayaprasad Sahu
Email- [email protected]
Gayaprasad Sahu जी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने भौतिक सुख सुविधाओं से सम्बंधित बहुत ही शिक्षाप्रद हिंदी कहानी हमारीसफलता.कॉम के साथ उन्होंने शेयर किया..
Very nice..very inspirational as always with all your posts..
I nominated you for Most Inspiring Blogger Award. You can view your nomination here:
http://metimediary.blogspot.in/2015/02/very-inspiring-versatile-blogger-awards.html
Very motivational post. I have nominated you for Very inspiring blog award. Please find your nomination here:
http://metimediary.blogspot.in/2015/02/very-inspiring-versatile-blogger-awards.html
ज्ञानप्रसाद साहू जी, बहोत बढ़िया कहानी हैं और ये हम तक पहुचाने के लिए धन्यवाद्
जीवन के अंतिम सत्य को बहुत खूबसूरती से बयां करती है ये कहानी। अगर दुनिया इसका मर्म समझ ले, तो दुनिया सचमुच स्वर्ग बन जाए।
धन्यवाद डॉ. साहब… आपको यह कहानी पसंद आई.. हमें बहुत ख़ुशी हुई… आपके कमेन्ट के लिए सादर आभार