डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम द्वारा विद्यार्थियों एवं युवाओं के लिए 10 सूत्रीय शपथ
- मैं समझता हूँ कि छोटा लक्ष्य अपराध है । मैं अपने जीवन में एक महान लक्ष्य रखूँगा और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा । मैं लगातार ज्ञान प्राप्त करूँगा । मैं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ रहूँगा ।
- मैं सत्यनिष्ठा के साथ काम करूँगा और सत्यनिष्ठा के साथ सफल होऊंगा ।
- मैं अपने परिवार का अच्छा सदस्य बनूंगा, समाज का अच्छा सदस्य बनूँगा, अपने राज्य का अच्छा सदस्य बनूंगा, देश का अच्छा सदस्य बनूंगा और विश्व का अच्छा सदस्य बनूंगा ।
- मैं हमेशा किसी एक के जीवन को सुरक्षित या सफल बनाने की कोशिश बिना किसी जाति, पंथ, भाषा, धर्म या राज्य के भेदभाव के करूँगा । मैं कहीं भी रहूँ, एक विचार हमेशा मेरे मन में रहेगा ‘मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ ’ ।
- मैं शराब, धुम्रपान और जुए का आदी कभी भी नहीं होऊंगा । मैं हमेशा कोशिश करूँगा कि शराब, धुम्रपान और जुए का आदी कम से कम पांच लोगों की लत छुड़ा सकूँ और उनकी मदद करूँगा कि वे अच्छा जीवन व्यतीत करें ।
- मैं हमेशा समय के महत्व को याद रखूँगा । मेरे जीवन का उद्देश्य ‘मेरे उड़नपंख के दिन, व्यर्थ व्यय न हों’ ।
- मैं अपने पड़ोस में कम से कम पांच पौधे लगाऊंगा और उनका पोषण करूँगा । मैं हमेशा अपने गाँव, शहर और राज्य को स्वच्छ रखने का कार्य करूँगा जिससे मेरी पृथ्वी स्वच्छ और हरी होगी । मैं अपने गावों या शहरों के टैंकों, झीलों को पुनर्जीवित करने का कार्य करूँगा ।
- अपने देश के युवा के रूप में, मैं कार्य करूँगा, साहस के साथ सभी कार्यों की सफलता के लिए और दूसरों के कार्यों की सफलता का आनन्द लूँगा ।
- मैं जैसा युवा हूँ ऐसा ही मेरा विश्वास, और पुराना जितना मेरा शक । इसलिए मैं अपने ह्रदय में विश्वास का दीपक प्रकाशमय रखूँगा ।
- मेरा राष्ट्रीय ध्वज मेरे ह्रदय में लहराता है और मैं अपने देश के लिए महिमा लाऊंगा ।
मैं इसके द्वारा कसम खाता हूँ कि मैंने अपने जीवन में डॉ. कलाम द्वारा दिए गये इन शपथ को बनाये रखने और मेरे सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे ।
नाम: पता: तिथि और समय : आपका हस्ताक्षर |
APJ ABDUL KALAAM IS REALLY A HONORABLE MAN ,I SALUTE HIM.
THANK YOU MISAIL MAN .
nice article verry usfully
बहुत प्रेरनादायक विचार, हम इन महापुरुषों से बहुत सिख ले सकते है.
Too Good sir. Thanks for sharing
sir nice article
Apj Abdul kalam very greatest person
APJ Abdul Kalam Sir kaphi inspire karte hain. Inke life par ek chhota sa movie bana hai, I am Kalam: kaphi mast hai
bahut hi umda jankari amul ji lambe time bad aapka post mila google me
A good informative post that you have shared and thankful your work for sharing the information. I appreciate your efforts and all the best.